सौरभ मिश्रा को पुनः जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जिलाध्यक्ष के परिजनों व कार्यकर्ताओं ने  मरीजों को बांंटे फल व कम्बल

Bhaskar News Agency

Nov 28, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर सौरभ मिश्रा की पुनः ताजपोशी से उत्साहित कार्यकर्ताओं व उनके परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहाबाद मे मरीजों को फल व जरूरत मंद को कम्बल बाँँट कर खुशी का इजहार किया है।  इससे पहले भाजपाइयों ने  स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित चिकित्सको नौमान उल्ला खां,प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा.प्रवीण दीक्षित , डा.सागर,डा.जीशान खां,  समेत उपस्थित  अस्पताल स्टाफ को मुंह मीठा कराया ।उसके बाद मरीजों को फल बाँँटने के साथ गरीबों को कम्बल बितरण किये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के परिवार से उनके चाचा रमेशचंद्र मिश्र ,उनके अनुझ शोभित मिश्रा के अलावा  रंजन मिश्रा रमारमन मिश्रा के अलावा भाजपा नेता गोपाल त्रिपाठी समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे