सौभाग्य योजना के बिजली मीटर लगाने के नाम पर हजारों की अवैध वसूली

Bhaskar News Agency

Sep 23, 2019

फर्रुखाबाद शमशाबाद ( प्रवेश कुमार 4698) – शमशाबाद के थाना क्षेत्र के गांव इमादपुर थमरई में सौभाग्य योजना के अंतर्गत निशुल्क बिजली मीटर कनेक्शन होने थे लेकिन हद तो तब हो गई जब कनेक्शन करने आए लोगों ने ग्रामीणों से प्रति कनेक्शन ₹500 की आवेद वसूली कर रहे थे ग्रामीण जब गरीबी का हां हवाला देते तो कहते बिना रुपए के मीटर नहीं लगाते हैं कंपनी वाले हमें कुछ देते नहीं हैं इसलिए रुपए लेते हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी हजारों रुपए की वसूली कर ले गए।