सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह या घृणा फैलाने वाले विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए तत्काल जेल भेजा जायेगा:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Nov 06, 2019

  • आसामाजिक तत्वों के किसी भी कृत्य पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जायेगी:- पुलिस अधीक्षक

हरदोई(लक्ष्मीकांत पाठक)प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 06 दिसम्बर के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी पुलकित खरे व नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने नगर की शान्ति व्यवस्था का जायजा लेने हेतु स्वर्ण जयंती चैराहे से नुमाईस चैराहा, बड़ा चैराहा, छोटा चैराहा होते हुए मुन्ने मियां चैराहे पर रूक कर जुमे की नवाज शान्ति रूप से सम्पन्न होने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकरी, नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार तथा सीओ सिटी नागेन्द्र मिश्रा से जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चैराहे पर उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में धारा 144 लागू है और इस दौरान किसी प्रकार की बाइक रैली या जुलूस नहीं निकाले जायेगें और किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 05 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं होगे तथा किसी के प्रति किसी प्रकार की टिप्पड़ी नहीं करेगा। उन्होने कहा कि जनपद में शान्ति व्यवस्था के देखते हुए कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सोशल मीडिया पर नजर रखी जायेगी और कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह या घृणा फैलायेगा तो उसके विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए तत्काल जेल भेजा जायेगा। उन्होने जनपद के प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिये है कि आज दिन अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर क्षेत्र के आसामजिक एवं अपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद को 06 जोन एवं 25 सेक्टरों में बांट कर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये गये है तथा आसामाजिक तत्वों के किसी भी कृत्य पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के साथ चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिये गये है। इसके बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मुन्ने मियां चैराहे से बिलग्राम चुंगी, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चैराहा, किदवई चैराहा, मोमिनाबाद चैराहा, हरदोई बाबा तिराहा, रामदत्त चैराह, बड़ा चैराहा, सिनेमा रोड, पुलिस लाइन तिराहा, जिन्दपीर चैराहा, रेलवेगंज, जेल रोड, रोडवेज बस स्टाप आदि का सघन भ्रमण कर नगर की शान्ति व्यवस्था की चैकसी का जायजा लिया।