सोती रही पुलिस सराफा दुकान के ताले तोड़कर चार किलो चांदी चोरी

Bhaskar News Agency

Nov 23, 2019

फर्रुखाबाद- ब्लाक  राजेपुर बीती रात चोरों नें सराफा की दुकान के ताले तोड़कर लाखों के जेबरात चोरी कर लिये पुलिस घटना के खुलासे के लिए लग गयी है चोरी से सराफा व्यापारियों में आक्रोश है
शहर कोतवाली क्षेत्र के पक्का पुल निवासी सुनील सोनी पुत्र राजकुमार नें पुलिस को बताया कि उसकी राजेपुर कस्बे में दीपक ज्वलर्स के नाम से दुकान है| बीती शाम पांच बजे दुकान बंद कर चला गया था दुकान के पड़ोसी राजकिशोर नें फोन पर सुबह 7:30 बजे सूचना दी जब मौके पर जाकर देखा तो मेरी दुकान का शटर टूटा पड़ा था भीतर अलमारी का ताला तोड़कर दुकान में रखे चार किलो चांदी के जेबरात चोरी कर लिये गये
घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा सीओ अमृतपुर राजवीर सिंह इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार डॉग स्कोट, फिल्ड यूनिट स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम टीम के साथ मौके पर आ गये उन्होंने पड़ताल की एसपी नें बताया कि जाँच की जा रही है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया!