Bhaskar News Agency
Sep 01, 2019
लखनऊ- राजधानी लखनऊ में आईएएस उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता सिंह की रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। एसपी क्राइम दिनेश पुरी ने कहा कि, गोली चलने की वजह का पता नहीं चल सका है। फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर जांच कर रही है। यह मामला हत्या का है या आत्महत्या, इसकी पुष्टि जल्द हो जाएगी।
सीने से पार हो गई थी गोली
यह घटना दोपहर 2:30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, कोतवाली चिनहट के विकल्प खंड स्थित आवास पर 42 वर्षीय अनीता को संदिग्ध परिस्थितियों में लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगी। गोली सीने से पार हो गई थी। परिजनों ने उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मृतका अनीता के पति आईएएस उमेश प्रताप सिंह सूडा निदेशक हैं। उमेश प्रताप सिंह दस दिन पहले ही पीसीएस से आईएएस अधिकारी बनाए गए थे। पोस्टमार्टम हाउस पर कई सीनियर पीसीएस अफसर पहुंचे हैं।