सुबह-सुबह भगवान के गुड़गांन करने से मिलता हैं मोक्ष

Bhaskar News Agency

Oct. 15, 2019

फर्रुखाबाद/शमशाबाद:-(विवेक कुमार राजपूत) -ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम समाज करिया हैबतपुर मजरा अचानकपुर में हो रहा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ है श्रीमद् भागवत कथा की गायिका सोनी शास्त्री जो हरदोई जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाने वाले का नाम है श्री होरी लाल मैंने जब हरिलाल से पूछा कि आप श्रीमद् भागवत भागवत कथा का आयोजन क्यों करवा रहे हैं तो उन्होंने हमें बताया कि हमारे घर में परेशानियों का शो बढ़ता जा रहा था इसीलिए मैंने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाने की सूची थी तभी से घर में शुभ शुभ हो रहा था इसीलिए मैंने श्रीमद् भागवत कथा करवाई है और फिर मैंने वहां देखा सारे गांव के आदमी और औरतें भागवत देखने के लिए बहुत ही मगन हो रही थी गाय का बहुत मीठी आवाज में भागवत कथा को कह रही थी पूरे गांव में एक खुशी की लहर सी उठी थी सुबह सुबह भगवान के गुणगान हो रहे थे बहुत ही सुंदर लग रहा था अचानक पुरदूर-दूर के गांव से देखने आ रहे थे लोग श्रीमद् भागवत कथा बहुत ही अच्छी हो रही है ।