सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की 26 नवंबर को होगी बैठक, तय होगा- मस्जिद के लिए भूमि ले या नहीं

Bhaskar News Agency

Nov 10, 2019

लखनऊ- सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की सामान्य बैठक 26 नवंबर को बुलाई गई है। उसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि, मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन ली जाए या नहीं। बोर्ड अध्यक्ष जफर फारूकी ने कहा कि, उनके पास लोगों की अलग अलग मत आ रहे हैं। इसलिए आवश्यक है कि बोर्ड बैठक करके सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाए। यदि भूमि लेने पर सहमति बन जाती है तब भूमि लेने की शर्तें तय होंगी।

यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी ने बताया कि, बोर्ड की बैठक 13 नवंबर को प्रस्तावित थी। लेकिन अयोध्या केस को लेकर इसे टाल दिया गया। अब 26 नवंबर को बोर्ड की बैठक बुलाई है। फारुकी ने कहा कि, कुछ लोग यह राय दे रहे हैं कि, सुन्नी वक्फ बोर्ड को बाबरी मस्जिद के बदले कोई वैकल्पिक जमीन नहीं चाहिए। कहा कि, लोगों के जज्बात की हम कद्र करते हैं। कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि, वक्फ बोर्ड वह जमीन ले और उस जगह कोई शिक्षण संस्थान बनाए। उसी परिसर में एक मस्जिद भी बनाई जाए।

बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि, अगर बोर्ड की बैठक में मस्जिद के लिए जमीन लेने का फैसला किया गया तो उस जमीन के आसपास की जरुरतों के हिसाब से निर्माण संबंधी कदम उठाए जाएंगे। जहां तक जमीन का मसला है तो वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हिस्सा है। जिसका अनुपालन सरकार को करना होगा।