सी.सी रोड़ का हाल वेहाल, जनता लगा रही प्रशासन से गुहार

Bhaskar News Agency

Nov 26, 2019

सीतापुर – सीतापुर के ब्लाक खैराबाद के ग्राम पंचायत विजवार खुर्द के गांव भगौतीपुर जाने वाली आर सी सी सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि इस पर निकलने वाले लोग यही कहा करते है कि पता नही किस जमाने मे इसकी मरम्मत होगी 14-15 वर्ष पुरानी आर सी सी की यदि एक बार मरम्मत हो जाये तो इस पर चलने वाले लोगो को किल्लत झेलनी नही पड़ेगी। इतनी पुरानी सड़क होने के बावजूद भी शासन-प्रशासन के द्वारा एक बार भी इसकी जांच नही की गई। जिसके कारण लोग काफी परेशान रहते है