सीसीटीवी कैमरे से होगी शहर की निगरानी

Bhaskar News Agency

Dec 09, 2019

  • नगर को अपराध मुक्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार की बड़ी पहल, नगर पालिका अध्यक्ष से मांगा सहयोग*
  • नगर के सभी छोटे बड़े चौराहे सीसीटीवी कैमरे से होंगे लैस, एक कंट्रोल रूम से सभी चौराहों पर रखी जायेगी नजर*

सुल्तानपुर (शिव पांडेय) नगर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस कप्तान हिमांशु कुमार की नई पहल शुरू करने का नगर पालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल मांगा है सहयोग, नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए लिखा है पत्र, नगर के सभी चौराहों पर लगेगा सीसीटीवी टीवी का हाई टेक कैमरा, वही इस बाबत जब नगर चेयरमैन बबिता जायसवाल से दूरभाष पर हुई वार्ता तो उन्होंने बताया, शत प्रतिशत मेरी तरफ से होगा सहयोग, नगर के प्रमुख चौराहों पर अगर लग जाएगा सीसीटीवी कैमरा तो अपराध ग्राफो में आएगी कमी। साथ साथ मनचलों और सोहदो पर भी रखी जा सकेगी बारीकी नजर महिला सुरक्षा दृष्टि से अगर जाए देखा तो अब लग जाएगी शायद लगाम, पुलिस कप्तान की नई पहल को जल्द अमलीजामा पहनाने को तैयारियों में जुटा नगर पालिका प्रशासन।