Bhaskar News Agency
Dec 10, 2019
सीतापुर (विमलेश मिश्र) मिश्रिख इलाके के युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। जिला अस्पताल में सोमवार रात मृत घोषित होने के बाद अफरा-तफरी के बीच साथ आए लोग शव लेकर चले गए। कुल प्रकरण की स्थितियों को स्पष्ट करने के लिए मिश्रिख पुलिस ने जांच शुरू की है।
बताते है कि 18 वर्षीय बड़कन्न को मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के गुलरूवा गांव वासी सोमवार देर रात जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका। इलाज से पहले ही ग्रामीण युवक की मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की सूचना जिला अस्पताल से कोतवाली पुलिस को दी गई। इसी बीच साथ आए लोग शव को लेकर चले गए। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।