सीतापुर में पेशी पर आया बंदी हुआ बेहोश, मचा हड़कंप

Bhaskar News Agency

Nov 06, 2019

सीतापुर (विमलेश मिश्रा ) कारागार में निरुद्ध बंदी की पेशी पर आने के दौरान हालत बिगड़ गई। बेहोशी की अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है। बताते हैं कि बंदी बीते कुछ दिनों से कारागार में बुखार से पीड़ित था।
बताते हैं कि रामकोट थाना क्षेत्र के रस्यौरा निवासी सोहन 25 पुत्र छेद्दू बीते पांच माह से चोरी के मामले में कारागार में निरुद्ध है। सोमवार को वह पेशी पर आया था दोपहर बाद अचानक बंदी की लोअर लाकप में हालत बिगड़ी गई।
बताते हैं कि वह बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। इलाज के लिए एसआई मनोज सिंह और सिपाही रामप्रकाश द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसका उपचार हुआ। बताते हैं कि बंदी को कुछ समय से कारागार में बुखार आ रहा था। फिलहाल इलाज के दौरान उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है