Bhaskar News Agency
Nov 15, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय) तीन महीने पहले सीड बम बनाकर गोमती किनारे पौधरोपण करने के मामले मे जिला प्रशासन को एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र मिला है। जिले का नाम रिकार्ड मे दर्ज होने पर लोगो ने प्रसन्नता जाहिर की है। डीएम ने सभी को बधाई दी है।
14 अगस्त के दिन जिले मे सघन अभियान चलाकर 14 लाख बीज बम गोमती किनारे फेके गये थे।गोमती नदी के किनारे बसे 110 गांव में 137 किलोमीटर तक बीज बम डाले गये थे जो अब अंकुरित हो रहे है।जिलाधिकारी सी इंदुमती ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।