Bhaskar News Agency
Oct. 08, 2019
गोरखपुर (संजीव कुमार)गोरखपुर में सीएम योगी का विजय जुलूस गोरखपुर मंदिर से मानसरोवर मंदिर के लिए निकाला है जुलूस गोरखपुर मंदिर से निकालकर झूलेलाल मंदिर होकर रामलीला मैदान पहुंचा इस दौरान महंत योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के रथ पर सवार होकर भव्य जुलूस की अगवानी करते हुए रामलीला मैदान के लिए निकले इस भव्य जुलूस की सुरक्षा का जिम्मा प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारियों ने संभाल रखा है खासकर सीएम योगी के भव्य जुलूस को देखते हुए चौराहे की नाकाबंदी कराई गई साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा की पड़ताल की जा रही है गौरतलब सुरक्षा व्यवस्था की कमान एडीजी आएजी मंडलायुक्त एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता और पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन और सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने संभाले रखा।