सीएम बनने के बाद मनोहर लाल ने उपराष्ट्रपति और रक्षामंत्री से की मुलाकात

Bhaskar News Agency

Oct 29, 2019

चंडीगढ़- (दिलीप कुशवाह) हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद रक्षामंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हरियाणा में दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मनोहर लाल खट्टर से नई दिल्ली में भेंट हुई। हरियाणा को विकास और सुशासन की नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए मैंने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

आज दिल्ली में होगी पहली कैबिनेट की बैठक
14वीं विधानसभा के लिए चुनी गई भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की पहली कैबिनेट मंगलवार को दिल्ली में होगी। सीएम मनोहर लाल दिल्ली में हैं और मंगलवार सुबह उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी दिल्ली पहुंचे। कैबिनेट बैठक में 13वीं विधानसभा भंग कर 14वीं विधानसभा का पहला सत्र बुलाए जाने की तारीख तय होगी। इसी सत्र में विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इधर, अभी दोनों पार्टियों में मंत्री पद दिए जाने को लेकर भी मंथन चल रहा है।

13वीं विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को पूरा हो रहा है। ऐसे में विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए पहले कैबिनेट की मीटिंग होगी। अभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की ही शपथ हुई है। इसलिए ये दोनों ही कैबिनेट बैठक कर विधानसभा सत्र की तारीख तय करेंगे।