Bhaskar News Agency
Sep 18, 2019
फर्रुखाबाद/मोहम्दाबाद (प्रियेश अग्निहोत्री 4658) – मोहल्ला गंगा नगर कालोनी निवासी शिवराज सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह रसोई में सिलेंडर लगा रहे थे। तभी सिलेंडर लगाने के बाद माचिस जलाते ही लीकेज सिलेंडर में आग लग गयी ।
जितेन्द्र चीखता हुआ बाहर भागा।पड़ोसियों धु- धुकर जल रहे सिलेंडर पर बालू डाली । लपटे कम होने पर सिलेंडर खीच कर तालब में डाल दिया । सूचना मिलने पर यूपी 100 ब थाना पुलिस मोके पर पहुची । वंहा के लोगों ने बताया कि किसी भी तरह का कोई जान माल का नुक्सान नही हुआ है।