Bhaskar News Agency
Sep 25, 2019
फर्रुखाबाद / शमशाबाद (प्रवेश कुमार 4698) शमशाबाद ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम झौआ निवासीउपनेश पिता जय वीर उपनेश जब अपने गांव से दावत कहानी ग्राम भुलभुलापुर से वापस घर लौट रहे थे तभी उलिया पुर के आगे पहुंचे थे तभी अचानक सड़क के किनारे से एक सियार निकल पड़ा और बाइक से टकरा गया बाइक तेज रफ्तार में थी उपनेश के काफी चोट आई सूचना मिलते ही परिवार वाले घटना स्थल पर पहुंचे और उपचार के लिए चिलसरा हॉस्पिटल लेकर गए।