Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
सुलतानपुर(शिव पांडेय) जयसिहपुर तहसील क्षेत्र के बेलगरा गांव से होकर गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण परिक्षेत्र में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा भी पड़ रही थी।जिसके लिए ग्रमीणों की सहमति से राजस्व विभाग ने एक्सप्रेस वे के बगल ही जमीन का सीमांकन करते हुए फाउंडेशन तैयार कर अम्बेडकर की दूसरी प्रतिमा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों की मदद से लगवा दी। नई अम्बेडकर प्रतिमा लगवाने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कर्मी सड़क निर्माण कार्य के लिए पुराने फाउंडेशन को जेसीबी से हटा रहे थे। फाउंडेशन हटाते समय उसमे स्थापित प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसको लेकर कार्यस्थल पर ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि अम्बेडकर की प्रतिमा को वह हटाने के बाद विसर्जन करते। लेकिन सिक्सलेन के कर्मियों ने उन्हें मौका ही नही दिया। ग्रामीणों ने सिक्सलेन में कार्य कर रहे कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम जयसिंहपुर राम अवतार व कोतवाल भूपेंद्र सिंह के आश्वासन पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। उपाजिलाधिकारी जयसिंहपुर ने बताया मौके पर जाया गया था। नया फाउंडेशन बनाकर प्रतिमा को पहले से स्थापित किया जा चुका है। मूर्ति निकालने के लिए पुराने फाउंडेशन की छत को कर्मी हटा रहे थे। चपेट में आने से हो सकता है प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई हो। फिलहाल जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।