Bhaskar News Agency
Oct. 01, 2019
फर्रुखाबाद (संवाददाता प्रवेश कुमार 469) जनपद फर्रुखाबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पपिया पुर निवासी संतोषी देवी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनके पति अनार सिंह ने गांव केही साहूकार से₹118000 उधार लिए थे दो परसेंट का ब्याज पर हुआ था पति रुपए वापस करने गए तो साहूकार ने गाली गलौज कर कहां कि उनके साथ लाख 75 हजार रुपए हो गए है ब्याज समेत इतने रुपए से काम नहीं चलेगा साहूकार के पास लाइसेंसहभी नहीं है पति के अनुरोध करने पर साहूकारों ने गाली गलौज कर धमकाया इस कारण पति भयभीत है इधर-उधर भटक रहे हैं 26 सितंबर को उन्होंने कोतवाली में सूचना दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई सितंबर को के द्वारा उनको फिर धमकाया गया पीड़ित दंपतिने खुदकुशी करने की अनुमति की गुहार लगाई एसडीएम को भी शिकायत भेजी गई एसपी ने मामले में जांच कार्रवाई का आदेश दिया है।