Bhaskar News Agency
Nov 14, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय) लम्भुआ में मा. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन वृहद् स्तर पर आयोजक मा.रवि शंकर पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी लम्भुआ व् चाँदा द्वारा बड़े पैमाने पर संपन्न किया गया।
विवाह व् निकाह में 72 जोड़ियों ने अपने जीवन साथी के साथ प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मा. देवमणि द्ववेदी विधायक लम्भुआ व् अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लंभुआ व् प्रतिनिधि चांदा- आदरणीय श्री जगदीश चौरसिया व् आदरणीय श्री विनोद मिश्रा जी ने किया।
कार्यक्रम में पुरोहित विन्देश्वरी शुक्ल व् मौलवी द्वारा पूरे विधिविधान से नवदम्पति को जीवन साथी की प्राप्ति हुई।
कार्यक्रम में मा. विधायक लम्भुआ श्री देवमणि द्विवेदी व् खण्ड विकास अधिकारी मा. रविशंकर पाण्डेय ने प्रत्येक जोड़ियों को सतत अग्रसर रहने की शुभकामना के साथ प्रमाण पत्र वितरित किया।
कार्यक्रम का रमणीय सञ्चालन आदरणीय प्रवीण कुमार पाठक(प्रवक्ता अर्थशास्त्र)द्वारा किया गया।
मँच मर्मज्ञ श्री पाठक ने कार्यक्रम को शव्दसिंचित करते हुए मधुर व् आकर्षक बनाया।
कार्यक्रम में ग्रामप्रधान प्रतिनिधिगण आदरणीय रामसन्मुख तिवारी(गजापुर)प्रधान हटा,प्रधान लम्भुआ एवं समस्त क्षेत्र पंचायतगण संग हजारों की तादात में क्षेत्रबासी पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे।