सामूहिक दुराचार की पीड़िता के परिजनो की महिला आयोग व डीजीपी से गुहार

Bhaskar News Agency

Dec 07, 2019

  • स्थानीय पुलिस की लीपापोती।आरोपी दे रहे जानमाल की धमकी

सुलतानपुर (शिव पांडेय) पड़ोसी गांव के चार युवकों ने शौच गयी किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुराचार किया ।अपहृत युवती को पडोसी जिले की पुलिस ने सर्विलांश से बरामद किया लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से चारों आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।ढाई महीने बाद भी पुलिस कारवायी न होने से पीड़ित परिजनों ने महिला आयोग और डीजीपी से कारवायी की मांग की है वही आरोपी जानमाल की धमकी दे रहे हैं।

देहात कोतवाली मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने 19 सितंबर को थाने में नामजद तहरीर देकर अपनी नाबालिग किशोरी के अपहरण की आशंका की गुहार पुलिस से लगाई थी। पुलिस ने पांच दिन बाद 23 सितंबर को मामले में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज भी कर लिया और परिवार को कारवायी का भरोसा दिया। परिवारीजन की दौड़ भाग व सर्विलांश की लोकेशन के बाद 22 अक्टूबर को आजमगढ के हाजा थाने की पुलिस ने किशोरी के मोबाइल से उसकी लोकेशन पता कर किशोरी को बरामद करने मे सफलता पायी और उसे देहात पुलिस को सौंपा। किशोरी के पिता ने पड़ोस के ही आजाद, कुंदन, जिगर व अमीर खान को मामले मे नामजद करते हुऐ अपनी पुत्री के अपहरण कर सामूहिक दुराचार करने व विक्री किऐ जाने का आरोप लगाया लेकिन पुलिस ने कारवायी नही की। पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के बाद 164 का बयान दर्ज कर कारवायी शिथिल कर दी।स्थानीय पुलिस द्वारा सामूहिक दुराचार के आरोपियों पर कारवायी न होने से निराश किशोरी के पिता ने पुलिस महानिदेशक तथा महिला आयोग से गुहार पर पुत्री को न्याय दिलाऐ जाने की मांग की है।