सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर को 102 एंबुलेंस सेवा के दो वाहनों की सौगात मिली

Bhaskr News Agency

Nov 25, 2019

सुल्तानपुर (अश्वनी कुमार सिंह) मोतिगरपुर, धर्मराज पाठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर को 102 एंबुलेंस सेवा के दो वाहनों की सौगात मिली है। स्थानीय लोगों के साथ ही लखनऊ-बलिया राजमार्ग व अन्य जनपदीय मार्गों पर राहगीरों को भी अब आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं शीघ्र ही उपलब्ध होंगी। सोमवार को धर्मराज पाठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर को दो नई एंबुलेंस UP 32 EG 1658 व UP 32 EG 1760 की सौगात मिली। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच.एन. मौर्य ने पूजन के बाद हरी झंडी दिखाकर दोनों एम्बुलेंस को जनता की सेवा के लिए समर्पित किया। इस मौके पर डॉ. अवनीश मिश्र, सत्यदेव सिंह, डीपीएम पंकज उपाध्याय, मिथिलेश गंगवार, रिमझिम वर्मा, पायलट सर्वजीत यादव, लालजी यादव, ईएमटी अंकित तिवारी और अनिल कुमार पाल सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।