Bhaskar News Agency
NOV 01, 2019
फर्रुखाबाद (के.पी सिंह) छत पर पान मसाला थूकने को लेकर मामूली कहासुनी ने संघर्ष का रूप ले लिया। चले लाठी-डंडे और सरिया से एक पक्ष के पिता-पुत्र, मां समेत छह लोग लहूलुहान हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया है। मोहल्ला सातनपुर में बड़े भाई नरेश चंद्र शाक्य में आए दिन विवाद के चलते मदनलाल परिवार सहित किराए के मकान में रहने लगे थे। पुराने मकान में उनके दो पुत्र लेट जाते थे। गुरुवार रात मदनलाल का पुत्र लालू (22) वहां लेटा था। सुबह उठा, तो छत पर पान मसाला की पीक दिखी। उसने अपने भाई सनी से पूछा। आरोप है कि तभी तहेरे भाई बिल्लू ने गाली देना शुरू कर दिया। लालू ने विरोध किया, तो बिल्लू, उनके पिता नरेश ने अपने पुत्र गणेश के साथ मिलकर लालू व सनी की लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही लालू की मां सुनीता (45), पुत्र कमल किशोर (25), विवेक (16), सनी (18) और कमल किशोर की पत्नी कामिनी (23) पहुंची, तो उन्होंने सभी को सरियों, डंडों से लहूलुहान कर दिया। घायलों ने भी दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी। इससे बिल्लू और गणेश को चोटें आईं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरी परीक्षण किया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस जांच कर रही है। दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है।