Bhaskar News Agency
Nov 30, 2019
सुल्तानपुर(शिव पांडेय) सुलतानपुर जिले मे दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पहुंची सांसद मेनका गांधी ने तय कार्यक्रम से करीब 5 घंटे लेट पहुंची। धनपतगंज मे दोपहर से ही लोग उनका इअंतजार करते रहे शाम को वह पहुंची तो गरीबों को कम्बल, सिलाई मशीन और रिक्शा ट्रॉली का वितरढ किया । धनपतगंज ब्लॉक के महमूदपुर गांव में हुऐ इस आयोजन मे सांसद मेनका गांधी ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि यही सच्ची राजनीति है कि लोगो के दिलो मे जगह बनाई जा सके।