सांसद की पहल पर शुरू होगी 38 गांवों की रुकी चकबंदी

Bhaskar News Agency

Dec 09, 2019

सुलतानपुर(शिव पांडेय) सांसद मेनका संजय गांधी ने जिले के जयसिंहपुर एवं सदर तहसील अन्तर्गत 38 गावों की डेढ़ वर्षो से शासन स्तर पर लंबित चकबंदी को करवाये जाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने 27 नवम्बर 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जिले के जयसिंहपुर व सदर तहसील के 38 गांवों की शासन स्तर पर लंबित चकबंदी प्राथमिकता के आधार पर करवाये जाने का अनुरोध किया है।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने 29 नवम्बर 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रांक संख्या एमजीपी- 387 के माध्यम से पत्र भेजकर अवगत कराया कि जिले के 38 गांवों की चकबंदी कराने संबंधी प्रकरण शासन स्तर पर राजस्व विभाग अनुभाग-8 में डेढ़ वर्षो से लंबित है।

श्रीमती गांधी ने पत्र में कहा है कि शासन स्तर पर डेढ़ वर्षो से 38 गांवों का प्रकरण लंबित होने के कारण ग्रामीणों को असुविधा हो रही है। ग्रामीणों ने शासन स्तर पर लंबित चकबंदी प्रकरण को करवाये जाने का अनुरोध किया है। सांसद ने पत्र में मुख्यमंत्री से जिले के 38 गांवों की चकबंदी प्राथमिकता के आधार पर करवाये जाने के लिए संबंधित को निर्देशित करने के लिए कहा है।

रघुवंशी ने बताया कि कि जयसिंहपुर तहसील के 31 गांवों भीखूपुर , कारेबन , पारा , विशुनदासपुर, कल्याणपुर, डोमनपुर, रामापुर , रामचन्द्रपुर , चिरानेडीह , बरूआ , भोजपुर , चौबेपुर , बसायकपुर , बरसोमा ,मिदुरा , अमिलिया सिकरा, आशापुर, अलावलपुर, इसूर , मुईली ,सूरापुर, भेवतरी, जगतपुर , नगईपुर , तमोलीपुर, बहली, सरतेजपुर, बिरईपुर, सुरौली, दियरा एवं सदर तहसील के 7 गांवों कबरी, हाजी पट्टी , कानूपुर, टिकरिया, नोनरा, पूरे कांशीराम एवं सलाहपुर आदि की चकबंदी शासन स्तर पर राजस्व विभाग अनुभाग – 8 में डेढ़ वर्षो से लंबित है।इन्ही 38 गांवों की चकबंदी प्राथमिकता के आधार पर करवाये जाने के लिए सांसद मेनका संजय गांधी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।