सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस का अभियान

Bhaskar News Agency

Oct. 22, 2019

लखनऊ(अंकित सक्सेना)- सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस का अभियान दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को पुलिस ने 11 और मुकदमे दर्ज किए। बीते 48 घंटे के अंदर यूपी पुलिस प्रदेशभर में 25 मुकदमे दर्ज करा चुकी है।

इसके अलावा सोशल मीडिया सेल ने 83 और सोशल मीडिया अकाउंट्स और पेजों को ब्लॉक करवाया। भड़काऊ पोस्ट लिखने पर लखीमपुर खीरी में दो, रामपुर, सीतापुर, जालौन, गोंडा, बलिया, झांसी, अलीगढ़, बलरामपुर, कानपुर नगर में एक-एक एफआईआर हुई हैं।

बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद से ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किए जा रहे हैं। इसे लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर करीबी नजर रख रही है।