Bhaskar News Agency
Sep 16, 2019
फर्रुखाबाद(रवि कुमार राजपूत)- कायमगंज थाना क्षेत्र के अल्लाह पुर गांव के मास्टर सिंह का पुत्र राजू अपनी ससुराल जिला शाहजहांपुर के गांव जैतपुर में रहता था। वही उसके साडू अशोक निवासी कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव मंगली पुर भी जैतपुर ससुराल में रहते थे ससुराल में मिली संपत्ति को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था आज राजू अपने गांव पत्नी सुशीला के साथ अल्लाह पर जा रहा था जब वह गांव पढ़ना खार भट्टे के पास पहुंचा और बाइक मामा अमर सिंह के खेत के पास टुबेल के पास खड़ी कर दी राजू ने आरोप लगाया है ।मेरा पीछा कर रहे साडू अशोक व साडू का भाई जितेंद्र अज्ञात युवक ने गोली मार दी जिससे राजू घायल हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं घटना की सूचना पाकर सीओ कायमगंज अखिलेश राय घटना स्थल पर पहुंचे घटनास्थल का जायजा लिया घायल के भाई ने थाना पुलिस को 3 लोगों की थाना पुलिस को तहरीर दीघायल के भाई ने थाना पुलिस को 3 लोगों की थाना पुलिस को तहरीर दी है।sa