Bhaskar News Agency
Dec 10, 2019
फर्रुखाबाद/नवाबगंज(संजीव कश्यप)- संतान न होने का उलाहना देकर नवविवाहिता को ससुराली जनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है शिकायत पर पहुंचे दरोगा पीड़िता की सास को पकड़कर साथ ले आए जानकारी के अनुसार कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सोतेपुर निवासी रजनी देवी ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी बीते 16 जून 2019 को नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सोना जानकीपुर निवासी सुरेश के पुत्र योगेंद्र पाल के साथ हुई थी ससुराली जन लगातार उसको बच्चे ना होने का उलाहना देकर उसके साथ मारपीट करते हैं बीते दिन पीड़िता के पति व ससुरालीजनों ने मारपीट कर दी जिसकी सूचना पीड़िता ने अपने मायके दी सूचना पर पहुंची माँ व भाई के सामने ही ससुराली जनों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर तथा घर से बाहर निकालने लगे तभी भाई विक्की ने उसका विरोध किया तो ससुरालीजनों ने उन दोनों के साथ मारपीट कर दी जिसकी सूचना डायल हंड्रेड पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़िता की सास को थाने ले आई वहीं पीड़िता को थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है