सवायजपुर में रात्रि गश्त के दौरान नशेड़ी होमगार्ड और उसके साथियों ने मिलकर सिपाहियों पर कर दी लात घूसों की मूसलाधार बारिश

Bhaskar News Agency

Oct. 29, 2019
हरदोई।जनपद हरदोई जिले के सवायजपुर कस्बें में दीपावली के दिन रात्रि गश्त के दौरान सिपाहियों पर होमगार्ड और उसके साथियों ने हमला बोल दिया।
लोनार थाना पुलिस के मुताबिक दीपावली के दिन सिपाही अरुण एवं ब्रजबीर राणा सवायजपुर कस्बें में रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान सवायजपुर निवासी होमगार्ड रामनरेश और उसके साथी शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे थे। जिन्हें देख दोनों सिपाहियों ने उनको रोकने की कोशिश की। आरोप हैं कि इसके बाद होमगार्ड रामनरेश और उनके साथियों ने मिलकर सिपाहियों लात घूसों से मूसलाधार बारिश कर दी। सिपाहियों की पिटाई के साथ ही सिपाही अरुण की सोने की चेन एवं मोबाइल छीन लिया। सूचना मिलते ही लोनार पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई लेकिन इससे पहले ही सभी आरोपी घटनास्थल से भाग चुके थे। आपको बता दे कि होमगार्ड रामनरेश पाली थाने में तैनात हैं। लोनार थानाध्यक्ष ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर आरोपी होमगार्ड रामनरेश और मुन्ना, धीरज, चंदन, पुष्पाजंलि एवं रामनरेश की पत्नी कपूरा देवी समेत सात नामजद एवं दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने एवं लूट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। वहीं मुख्य आरोपी होमगार्ड रामनरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।