सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगाः- एडीएम

Bhaskar News Agency

Oct. 30, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) 31 अक्टूबर 2019 को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि 31 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से प्राईमरी विद्यालयों के छात्रों के द्वारा अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली जायेगी तथा माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की रैली का आयोजन किया जायेगा और रैली में राष्ट्रीय एवं देश भक्ति पूर्ण गीतों का प्रसारण किया जायेगा तथा प्रातः 9 बजे लौह पुरूष सरदार पटेल के जीवन पर समस्त विद्यालयों के छात्र स्लोगन के साथ स्पोर्ट स्टेडियम में एकत्र होगें और जिलाधिकारी महोदय द्वारा छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा, इसकी व्यवस्था जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा प्रातः 10 बजे समस्त कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहाकि 12 बजे जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मरीजो को फल वितरण किया जायेगा तथा 01 बजे रद्वेपुरवा रोड स्थित वृद्वाश्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा भोजन वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 02 बजे राजकीय इंटर कालेज हरदोई में सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व संबंधी भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज, डीआईओएस एवं ंबीएसए द्वारा किया जायेगा और 04 बजे गांधी भवन में सरदार पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, सायं 06 बजे गांधी भवन मंे लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर बनी फिल्म का प्रर्दशन किया जायेगा।
उन्होने कहा कि रन फार यूनिटी का आयोजन जिला मुख्यालय पर स्वर्ण जयंती चैराहे से स्पोर्ट स्टेडियम तक किया जायेगा तथा तहसील मुख्यालयों पर उप जिलाधिकारियों द्वारा कराया जायेगा और राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता के सिद्वान्तों को बढ़ावा देने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में युवक समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा है कि समस्त कार्यक्रमों एवं रैलियों आदि के दौरान ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी और स्पोर्ट स्टेडियम में सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा की जायेगी। उन्होने उपस्थित संबंधित अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों आदि से कहा कि जिनकों जो जिम्मेदारी सौपी गयी है उसका निर्वाहन ईमानदारी से करें।