सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो से प्रेरणा लें:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Oct 31, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती (राष्ट्रीय एकता दिवस) पर स्वर्ण जयंती (डी0एम0) चैराहे से प्रातः जिला प्रशासन की ओर से आयोजित रन फार यूनिटी, दौड़ का शुभारम्भ जिलाधिकारी पुलकित खरे तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर स्पोर्ट स्टेडियम के लिए रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, सीओ सिटी विजय राना सहित अन्य अधिकारियों ने मौजूद रहे, रन फार युनिटी में स्टेडियम के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इसके उपरान्त सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण किया तथा पुष्प अर्पित कियें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखें और स्वयं को समर्पित करते हुए देशवासियों में के बीच भी यह संदेश फैलायें तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो से पे्ररणा लेते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा करने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
आज सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर प्रातः 8 बजे जनपद के सभी विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी एवं रैली का आयोजन किया तथा प्रातः 9 बजे लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया और प्रातः 10 बजे समस्त कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गयी। अपरान्ह 12 बजे जिला चिकित्सालय में अपर जिलाधिकारी तथा महात्मा गांधी जनकल्याण समिति द्वारा मरीजों को फल वितरित किये गये और 01 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने रद्वेपुरवा स्थित वृद्वाश्रम में वृद्वों को भोजना उपलब्ध कराया। दोपहर 02 बजे राजकीय इण्टर कालेज हरदोई में सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व सम्बन्धी भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थित में किया गया।