सरकार द्वारा दिव्यांगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है:-नितिन अग्रवाल

भास्कर न्यूज़ एजेंसी

24 सितंबर 2022

सरकार द्वारा दिव्यांगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है:-नितिन अग्रवाल

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)आज गांधी भवन परिसर में आयोजित दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने तथा उपकरण योजनान्तर्गत राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार नितिन अग्रवाल जी आबकारी एवं मद्यनिषेद विभाग उ0प्र0 एवं सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने 20 दिव्यांगों को बैशाखी, 25 को व्हीलचेयर, 21 को वेंत, 14 को स्मार्ट केन तथा 7 दिव्यांगों को हेरिंग एड का वितरण किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों के उत्थान एवं विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। उपकरण वितरण कार्यक्रम में एमएलसी श्री अशोक अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा तथा राजेश अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।