सरकार की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की हो रही अनदेखी

Bhaskar News Agency

Sep 9, 2019

फर्रुखाबाद/कमालगंज(आदेश कुमार)-जिला फर्रुखाबाद के कमालगंज विकास खंड के ग्राम अदमापुर में माध्यमिक स्कूलों में हैंडपम्प कई वर्षों से खराब है और स्कूलों में बड़ी बड़ी घास उगी हुई है और आस पास कूड़े के ढेर लगे है जिससे बीमारिया फैल रही है। गांव वालों ने बताया कि गांव में न तो कोई सफाई कर्मचारी आता है और न ही कोई छिड़काव किया गया है। और न ही स्कूल के लिए रास्ता बनाया गया है कच्ची सड़क होने के कारण बरसात का पानी भरा रहता है जिससे बच्चो को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत की गई परंतु कोई सुनवाई नही की गई ।