Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
भोपाल (अंकित दुबे) जिला रायसेन ग्राम चंदेरिया में प्रशासन की अनदेखी के चलते हुए सर्दी के कारण 1 गोवंश की मौत सड़क पर ही हो गई जब हमारे पास कर संवाददाता उधर से गुजरे तब उन्होंने सड़क किनारे पड़े उसको गाय को देखा और आसपास के लोगों से वार्ता की तो ग्रामीणों ने कहा की साहब विगत पिछले 2 साल से सब ऐसा ही चल रहा है कोई कुछ नहीं कर रहा है प्रशासन भी गोवंश की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है उसके बाद उन ग्रामीणों ने उसको गाय को उठाया और पास में ही उसे जमीन में दफना दिया ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द हम लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए हमारे गांव चंदेरिया में एक स्थाई गौशाला निर्धारित करनी चाहिए!