सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों के आतंक से परेशान हो रही वंहा की भोली भाली जनता

Bhaskar News Agency

Oct. 24, 2019

कन्नौज (ताहिर हुसैन)- ब्लाक जलालाबाद क्षेत्र के अंतर्गत  सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों के आतंक से परेशान हो रही है वहां के जनता बताते चले के जहाँ एक तरफ हमारी प्रदेश सरकार जनता को सहूलियत देने के लिए सभी बिभागों के कर्मचारी व प्रशासन के अधिकारीयों को कड़े रूप से बता चुकी  है की बिभागों में कर्मचारी समय से पहुंचे नहीं तो कड़ी कार्यवाही की जायेगीं! मगर उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारीयों व उनके कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है! हम आपकों बता दे की ऐसी ही एक घटना कन्नौज जिले के जलालाबाद में सरकारी हॉस्पिटल में देखने को मिली जहां  डॉक्टरों ने अस्पताल को अपने घर की चौपाल बना रखा है जिसके चलते वहां की जनता घंटों डॉक्टर मोहदय का इंतजार करती है और जब साहब आते है तो उसके घंटों बाद तक उनकी खुमारी नहीं उतरती जिसका खामियाजा भोली भाली जनता को झेलना पड़ता है !आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब हमारा संबाददाता हॉस्पिटल पंहुचा तो वहां लोगों की लम्बी लम्बी लाइनों में साहब का इंतजार करते देखा विभाग के अन्य लोगों ने बताया की यह हाल बहुत पुराना हो गया है! तो क्या जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोंदय को इसका संज्ञान नहीं है या यह सब उन्ही के आशीर्वाद से हो रहा है !