Bhaskar News Agency
Oct. 18, 2019
फर्रुखाबाद(रवि कुमार)- ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत पोस्ट रामापुर ग्राम छिछोनापुर में विगत कई वर्षों से सरकारी जमीन पर दबंग लोगो ने कब्जा बनाये हुए हैं। ग्रामीणों से वार्ता की तो ग्रामीणों ने कहा कि जब सरकारी जमीन है । बच्चों के खेलने का मैदान है। लेकिन कई वर्षों से दबंगों ने इस पर कब्जा किया हुआ है यहीं पर हेड पंप लगा हुआ है जिसके आस पास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं हेड पंप का पानी दूषित है ग्रामीणों ने कई नाम के खुलासे किए हैं जो कब्जा जमीन पर किए हुए हैं गाड़ी मान पप्पू टेलर राम कुमार परसोत्तम वेद राम मास्टर शर्मा रोहित ग्रामीणों ने इन्हीं का नाम बताया की इन्हीं लोगों ने कब्जा किया हुआ है।