Bhaskar News Agency
Nov 12, 2019
सुल्तानपुर (शिवशंकर पांडेय) कोतवाली देहात थाने के धरमगंज चौराहे पर लगे सरकारी हैंडपंप का हत्था चोर खोल ले गए । जिसके चलते कस्बे के निवासियों व चाय पान, की दुकानों मे पानी को लेकर संकट खड़ा हो गया है।,चाट व जलपान के दुकानदारों को अब पानी के लिऐ दूर गांव से लगे हैंडपंप का सहारा है। कोतवाली देहात के गौरा ग्राम सभा स्थित पटेल नगर तिराहे पर लगे इस हैडपंप का हत्था सोमवार की रात चोर खोल ले गये हैं। दबी जुबान से कुछ लोग बता रहे है कि जिस ब्यक्ति के खेत के पास हैडपंप लगा है यह उसी की भी करतूत हो सकती है ।