Bhaskar News Agency
Dec 10, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा है कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन अत्यन्त संवेदनशील है तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश कस्तूरबा विद्यालय सघन आबादी से दूर होने के कारण बालिकाओं, वार्डन एवं शिक्षिकाओं की सुरक्षा तात्कालिक प्रबन्धन की आवश्यकता और इसी के तहत सभी कस्तूरबा विद्यालयों में होमगार्ड/पीआरडी जवानों की तैनाती कराई गयी हैं तथा बालिकाओं को निडर, साहसिक एवं स्वरक्षा के लिए ठोस प्रयासों हेतु जनपद के समस्त कस्तूरबा एवं आवासीय विद्यालयों में 11 दिसम्बर 2019 को बालिका स्वरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समसत थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि अपने क्षेत्र में आने वाले कस्तूरबा विद्यालय में 11 दिसम्बर को प्रार्थना के समय प्रार्थना स्थल पर महिला पुलिस कर्मियों के साथ जाकर बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखायेगें, साथ ही बालिकाओं, वार्डन एवं शिक्षिकाआंे से सुरक्षा पर चर्चा भी करें और विद्यालय स्टाफ अथवा बालिकाओं को सुरक्षा को लेकर कोई समस्या या परेशानी हो तो उसका निराकरण करायेगें साथ ही उप जिला मजिस्टेªट एवं क्षेत्राधिकारी भी निकटवर्ती किसी एक कस्तूरबा विद्यालय का प्रार्थना के समय भ्रमण कर लेगें ओर बालिकाओं से संवाद करके उनको आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करेगें और सभी थानाध्यक्ष कस्तूरबा व नवोदय विद्यालय एवं बालिका छात्रावासों में सुरक्षा की दृष्टिकोण नियमित पैदल पुलिस गश्त करने के साथ विद्यालयों के निकट डायल-112 का स्टापेज सुनिश्चित करेगें।