Bhaskar News Agency
Nov 19, 2019
फर्रुखाबाद/नवाबगंज(संजीव कुमार)-नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव डुडियापुर निवासी सुरेंद्र पुत्र सोनेलाल ने थाने में दी हुई तहरीर में कहा कि आज मंगलवार सुबह लगभग 9:00 बजे आलू की फसल में पानी लगाने के लिए पाइप विछा रहा था तभी गांव के ही कमलेश सिंह सत्यपाल वीरेंद्र सिंह पुत्र गढ़ रघुनाथ यादव बस सुशील कुमार पुत्र सतपाल गाली गलौज करने लगे और पाइप विछाने को लेकर मना करने कहा सुनी में उक्त लोग हमलावर हो गए तथा मेरे साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी जब गांव के कुछ लोग आ गए तो दबंग जान से मारने की धमकी देकर भाग गये पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण करवाया