समय से पहले बंद मिले तीन स्कूल, प्रशासन की नहीं खुल रही आखें

Bhaskar News Agency

Nov 05, 2019

सीतापुर(विमलेश मिश्रा) बीएसए अजय कुमार के निरीक्षण में परिषदीय विद्यालयों की पोल खुलकर सामने आ गई। कसमंडा विकासखंड के कई स्कूल समय से पहले बंद मिले। इस पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का वेतन अवरुद्व कर दिया गया है।
बीएसए अजय कुमार ने बुधवार को कसमंडा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय जौड़ौरा का 2.45 मिनट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय बंद मिला। जिस पर विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका निशी सिंह, वंदना सिंह, आकांक्षा, दिनेश तिवारी व पुष्पा का एक माह का वेतन रोक दिया गया है। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय जौड़ौरा भी बंद मिला। यहां पर कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापिका शशिबाला, संध्या सिंह, भारती सक्सेना का एक-एक माह का वेतन रोका गया है। 2.48 मिनट पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बरेठी का निरीक्षण किया तो यह भी बंद मिला। इसपर प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपीकृष्ण मिश्रा, हरप्रीत कौर का एक माह का वेतन रोका गया है।