सभी छोटे-बड़े किसानों का गन्ना बिना भेदभाव के प्राथमिकता पर खरीदा जायें:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Nov 05, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज डीएससीएल शुगर मिल हरियावां के पेराई सत्र का शुभारम्भ गन्ना बिक्री के लिए धर्मकांटे पर आयी बैलगाड़ी के बैलों, टैªक्टर, ट्रक का फीताकाट कर एवं किसानों को तिलक कर, माला पहना एवं उपहार देकर तथा पेराई मशीन में गन्ना डाल कर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों से बात करते हुए कहा कि अपना गन्ना समय से चीनी मिल को उपलब्ध करायें और अपने गन्ने का भुगतान प्राप्त करंे। उन्होने गन्ना मिल अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी छोटे-बड़े किसानों का गन्ना बिना भेदभाव के प्राथमिकता पर खरीदा जाये और गन्ने का भुगतान भी समय से किया जाये। उन्होने कहा गन्ना लाने वाले किसानों के लिए छाया, पानी एवं जानवरों के चारे आदि की व्यवस्था ठीक रखें और किसी किसान को कोई परेशानी न होने दी जायें। पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, हरियावां चीनी मिल के जीएम प्रदीप त्यागी, अजंवापुर के कुलदीप सिंह तथा रूपापुर के पीके सिंह सहित ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान एवं भारी संख्या में किसान उपस्थित रहें