Bhaskar News Agency
Sep 8, 2019
फर्रुखाबाद/राजेपुर-(सौरव कुमार) ब्लॉक राजेपुर के ग्राम रतनपुर पमारान गांव के प्राइमरी विद्यालय में लगभग एक माह से सरकारी हैंडपम्प खराब पड़ा है जिसकी जानकारी जनसूचना पर भी दी जा चुकी मगर कोई सुनवाई नही हुई है बच्चे प्यास से परेशान होकर छोटे वाले नल का पानी पीकर बीमार हो रहे है बच्चो की हालत देख के माता पिता स्कूल नही भेज रहे है आंगनबाड़ी कार्यकत्री दूर से पानी लाकर बच्चो को पिला रही है । ग्रामीणों ने की प्रधान से तुरंत हैंडपम्प की मरमत कराई जाए या फिर नया हैंडपम्प लगवाये जाए।