Bhaskar News Agency
Oct. 21, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त )पाठक जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होने हेल्प डेस्क रूम में कोई कर्मचारी न मिलने पर नाराजगजी व्यक्त की तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए0के0शाक्य को निर्देश दिये कि हेल्प डेस्क के अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्यवाही करें। इसके बाद उन्होने ह्दय वार्ड में आक्सीन मशीन न चलने पर श्री शाक्य को निर्देश दिये कि आक्सीनजन मशीन को तत्काल ठीक करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने एमेर जेन्सी वार्ड, टीवी वार्ड, वर्न वार्ड, अल्ट्रासाउड, एक्सरे कक्ष, ब्लड बैंक आदि का सघन निरीक्षण किया तथा वर्न वार्ड में भर्ती मरीज से समय से ईलाज होने, भोजन आदि मिलने के सम्बन्ध में जानकारी ली।
जिला चिकित्सालय की खराब सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये खराब सफाई व्यवस्था के लिए नियुक्त ठेकेदार का ठेका खत्म करते हुए तत्काल उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये। दुपहिया एवं चैपहियां वाहनों के चिकित्सालय प्रांगण में भारी संख्या में खड़े पाये जाने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि बाहरी वाहनों को प्रागंण में प्रवेश न दिया जाये और चिकित्सालय के डाक्टरों एवं अन्य स्टाप के वाहनों के लिए टोकन जारी करें और होमगार्डो को निर्देशित किया जाये कि सिर्फ टोकन वाले ही वाहन प्रागंण में आये तथा बाहरी वाहनों को किसी कीमत पर प्रवेश न दें तथा आवारा जानवरों को भी चिकित्सालय प्रांगण में आने से रोका जाये।