सफाई पर विशेष ध्यान देकर चिकित्सालय आदि की प्रतिदिन सफाई करायें- श्री अतुल गर्ग

Bhaskar News Agency

Sep 29,2019

हरदोई( लक्ष्मीकान्त पाठक)राज्य मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण उ0प्र0  अतुल गर्ग  ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान ह्दय वार्ड, एमेरजेंन्सी एवं एमेरजेंन्सी वार्ड गैस प्लाट एवं साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया तथा भर्ती मरीजों से भी वार्ता कर उनसे डाक्टरों की उपस्थित, दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
एमेरजेन्सी वार्ड के शौचालय में गन्दगी होने पर  मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएस एके शाक्य को निर्देश दिये कि शौचालय आदि की सफाई पर विशेष ध्यान देकर प्रतिदिन सफाई करायें और चिकित्सालय में आने वाले एवं भर्ती मरीजों का समुचित ईलाज किया जाये तथा भर्ती मरीजों को समय पर नाश्ता एवं भोजन दिया जायें। ह्दय एवं एमेरजेन्सी वार्ड में भर्ती कई मरीजों से मंत्री ने वार्ता के दौरान पूछा कि उन्हें बाहर से दवायें तो नही लेनी पड़ती, इस पर मरीजों ने बताया कि उन्हें बाहर से कोई भी दवा नहीं लेनी पड़ती है और समय से चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर दवायें आदि दिलायी जाती हैं तथा समय पर नाश्ता एवं खाना मिलता है।
इस अवसर पर उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एसके रावत को निर्देश दिये कि प्रतिदिन प्रातः डाक्टरों की बैठक करें सभी को समय से अस्पताल आने के लिए निर्देशित करें और विगत एक माह में बुखार के भर्ती मरीजों की संख्या एवं एक माह में बुखार से मरने वाले मरीजों की सख्या उपलब्ध करायें। निरीक्षण के समय चिकित्सालय के सभी चिकित्सक आदि मौजूद रहे।