सफाई कर्मी की मनमानी, गांवो में गंदगी का अंबार

Bhaskar News Agency

Oct. 19, 2019

हरदोई (प्रियेश अग्निहोत्री 4658)लोनार/दुलारपुर विकास खंण्ड बावन की कई ग्राम पंचायत में सफाई ना होने से लोगों में काफी आक्रोश है 4 महीनों से नाली साफ ना होने के कारण नाली गंदी हैं और उसमें बहुत बदबू भी आने लगी जिससे लोगों को बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया इसकी शिकायत कर्मचारी से करने पर कर्मचारी का कहना हैं कि हम नाली साफ नहीं करेंगे जो करना है कर लो हमारा तो वेतन मिल ही जाता बावन ब्लाक के ग्राम पंचायत दुलारपुर में कई महीनों से नाली साफ नहीं हुई और नालियों में कीचड़ ऊपर तक भर गया इससे बहुत बदबू आने लगी और बीमारियां फैल रही कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहा महीने में एक-दो दिन आता है तो देख कार चले जाते हैं जब उसे कहते तो वह झगड़ने लगता और कहता जो करना है कर लो हमारा कोई कुछ नहीं कर पाएगा जब इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की तो उन्होंने आश्वासन दिया और अभी तक कोई शिकायत का निवारण नहीं किया आखिर आला अधिकारी गाँव वालों की शिकायत का निवारण करने को तैयार क्यों नहीं है क्या प्रशासन भी कर्मचारियों से डरने लगा या फिर इसमें प्रशासन की मिलीभगत हैं वही गाँव के निवासी ज्ञानेश मिश्रा,अभय प्रताप सिंह ने बताया की नाली व सड़कें कई साल से साफ नहीं हुई नालियों में बहुत कचरा भर गया जिससे बदबू आने लगी और सफाई कर्मचारी साफ करने नहीं आता और गाँव बालों ने कहा की नालियों में कई महीनों से भरे कचरे में बदबू आती है और बहुत बीमारियां फैल रही बच्चे भी बाहर नहीं खेल पाते शिकायत तो बहुत की लेकिन ना कोई कर्मचारी सुनना चाहता नहीं प्रशासन सुनने को तैयार है अब देखना होगा आखिर प्रशासन कब तक लापरवाही करता है।