सफाई कर्मी कर रहे हैं मनमानी ग्राम पंचायत जाजामऊ मे नहीं हो रही नाला सफाई

Bhaskar News Agency

Nov 27, 2019

उन्नाव (पूजा तिवारी)-ब्लॉक फतेहपुर चौरासी मे सफाई कर्मी कर रहे हैं मनमानी ग्राम पंचायत जाजामऊ मे नाला सफाई के लिए भेजे गए आठ सफाई कर्मी पर पर चार ही सफाई करते मिले जिसमें चार नहीं मिले जानकारी ली गई तो ग्रामीणों से पता चला कि कि बाकी चार शराब पीने ठेके पर गए है जब वहां उपस्थित सफाई कर्मी से जानकारी ली गई तो उन्होंने अन्य कि जानकारी देने से मना कर दिया वहां उपस्थित रहने वाले सफाई कर्मियों मे राजकिशोर,सुनील, संतोष, ईनग्लेश रहे तथा बिनोद, संतोष, प्रमोद, सुरेंद्र नहीं मिले ये जानकारी ये जानकारी ADO पंचायत फतेहपुर चौरासी को दे दी गई है देखते है क्या कार्यवाही की जाएगी !