Bhaskar News Agency
Sep 13, 2019
फर्रुखाबाद/ शमशाबाद (अंकित) -ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट रोशनाबाद में सफाई कर्मी अपनी मनमानी कर रहे हैं ना ही नालियों की सफाई ना ही सड़कों की सफाई महीने में सिर्फ 1 दिन आता है बाकी के भी नहीं आता ग्राम पंचायत प्रधान की ओर से उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही कोई शक्ति नहीं की जाए बरसात के समय नालियों को पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे राहगीरों को निकलने की बहुत मुसीबत हो रही है विगत पिछले तीन मुहासे किसी भी गली नाली की कोई सफाई नहीं हुई!