Bhaskar News Agency
oct 20, 2019
फर्रुखाबाद /(shashank kumar) विकास खण्ड राजेपुर ग्राम पंचायत कुम्हरौर उससे लगे कई मछरे सफाई न होने से लोगो मे कभी आक्रोश है कई गलियों मे सालों से नालियों कि सफाई नहीं होती है सफाई न होने के कारण नालिओं का पानी बहुत बदबू देता है जिससे गांव के लोगो को बाहर निकल मे बहुत ही परेशानी होती है इसकी शिकायत कर्मचारी से करने पर कर्मचारी का कहना है कि हम नाली साफ नहीं करेंगे जो करना है कर लो हमारा कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे है।