Bhaskar News Agency
Nov 23, 2019
सीतापुर (मो.अशरफ खान) ब्लाक बिसवां के ग्राम पंचायत मुइजुद्दीनपुर में नालिया साफ ना होने से गांव के लोगो में बीमारियां फैल रही है समस्या से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया गया है मगर सफाई नहीं होती है लोगो ने बताया कि गंदगी के चलते यहां के लोग आए दिन बीमार रहते है। और सफाई कर्मी का रवैया लोगो को रास नहीं आ रहा है ।