Bhaskar News Agency
Sep 02, 2019
पटना – पटना के पालीगंज के दुल्हिन बाजार में एक कुआं की सफाई की कोशिश में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना सिंघाड़ा गांव की है।
सुरेश साव के घर में चापाकल नहीं है। पूरा परिवार कुएं के पानी पर निर्भर था। पिछले कुछ दिनों से कुआं सूखा हुआ था। दो दिन पहले कुआं में थोड़ा पानी आया था, जिसके बाद कुआं की सफाई के लिए पहले सुरेश साव का बेटा शंकर कुमार उतरा। वह बाहर नहीं आया तो उसका भाई गजेंद्र कुमार नीचे गया, लेकिन वह भी बाहर न आ सका।
चाचा मोहन साव ने देखा कि दोनों बाहर नहीं आए तो वह कुआं में उतरे, लेकिन वह भी बाहर न आ सके। तीनों की मौत कुआं से निकल रहे जहरीले गैस के चलते हुई। तीन लोगों की मौत की खबर सुन बड़ी संख्या में लोग कुआं के पास जुट गए। गांव के लोगों ने पंखा से कुआं में हवा डाला और कुछ लोग अंदर गए, जिसके बाद तीनों शव को बाहर निकाला जा सका। ग्रामीण तीनों को दुल्हिन बाजार प्राथमिक हॉस्पिटल ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
मृतक गजेंद्र को मंगलवार को आर्मी की दौड़ में शामिल होना था। वह इसकी तैयारी काफी समय से कर रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में अभी तक नलजल योजना चालू नहीं हुई है। गरीबी के कारण सुरेश अपने घर में चापाकल नहीं लगा पाए थे।