सफल शुरुआत के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को टीकाकरण कराने पर दिया जोर

Bhaskar News Agency

Dec 07, 2019

सुलतानपुर (शिव पांडेय) भदैंया के गौरा ग्राम पंचायत की दर्जनों गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को टीकाकरण लगवाने से उससे होने वाले लाभ व हानियों को सफल शुरुआत की टीम ने चल चित्र के जरिए प्रकाश डाला।
भदैंया विकास खण्ड के गौरा ग्राम पंचायत में सफल शुरुआत की टीम ने शनिवार को गांव की दर्जनों गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को यफ डी सीमा शुक्ला ने बताया कि गर्भावस्था के पहले टीकाकरण कराने से मां एवं बच्चे होने वाले रोग से छुटकारा मिल जाता है ।वहीं धात्री माताओं को बच्चे के जन्म के छःमाह तक स्तर पान कराये इससे बच्चे बीमारियों से मुक्त रहते है।इस दौरान यफ डी मनीष द्विवेदी सहयोगी राजेश कुमार यादव ने अपने रखें ,इस दौरान आगनबाड़ी कार्यकत्री कुसुम पाण्डेय, पुष्षलता सहित दर्जन भर से अधिक महिलाएं मौजूद रही